विज्ञापन

दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 पर कुमार विश्वास का आया रिएक्शन, बोले- ये जो अहंकार हो गया है ना...

Kumar Vishwas On Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: कवि कुमार विश्वास ने दिलजीत दोसांझ की कॉन्ट्रोवर्सी पर तगड़ा रिएक्शन देते हुए पूछा, किसके बनाए गए हो तुम?

दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 पर कुमार विश्वास का आया रिएक्शन, बोले- ये जो अहंकार हो गया है ना...
Poet Kumar Vishwas On Diljit Dosanjh: कुमार विश्वास ने दिलजीत दोसांझ की सरदारजी 3 पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

हिंदी कवि, व्याख्याता और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास हाल ही में NDTV क्रिएटर्स मंच पर अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने हानिया आमिर के सरदार जी 3 में होने के विवाद पर अपने विचार शेयर किए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज हो चुकी है. गत 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया. वहीं अब कुमार विश्वास ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म को बॉयकॉट करना सही है या गलत पर रिएक्शन दिया है. 

उन्होंने कहा, मेरा कहना यह है, मैं तो मोहब्बत की बात करूं, और आप वहां कलाकार होके नफरत की बात करे मेरे मुल्क, फौजी और सरकार के लिए करे. तो फिर ऐसी अमन की आशा का कबूतर आप दरवाजे पे ना भेजें. और ये जो अहंकार हो गया है ना स्टार्स को कि मेरा क्या है? मैं तो गाड़ दूंगा. ये बहुत गलत बात है. किसके बनाए गए हो तुम? मेरी जिम्मेदारी ये जो लोग टिकट देके कुमार विश्वास को देखने आए हैं, इनका सिपाही तो तो तिरंगे में लिपट के आ रहे हैं. और उसका मजाक बना ने वाले लड़की के साथ आप बोल रहे हैं मैं उसके साथ फिल्म बना लूंगा. गाना बना लूंगा? जरुर गाऊंगा हुजूर, गाना लिखूंगा भी आपके लिए. पर आप बी बोलिए ये जंग बेकार है क्योंकि आप को पता है शुरू कौन करता है और खत्म कौन करता है. 

बता दें, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया है, "आपका इस तरह से जुड़ना एक गहरे और विरोधाभासी संदेश को जन्म देता है.हम आपसे अपील करते हैं कि दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी सहयोग से पीछे हट जाएं."
  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com