विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2014

मोदी पीएम उम्मीदवार नहीं हों तो भी एनडीए में नहीं लौटेंगे : जेडीयू

मोदी पीएम उम्मीदवार नहीं हों तो भी एनडीए में नहीं लौटेंगे : जेडीयू
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

जेडीयू ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा नरेंद्र मोदी की बजाय किसी दूसरे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है, तो ऐसी स्थिति में भी वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा नहीं बनेगा।

जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, जेडीयू किसी भी स्थिति में एनडीए का हिस्सा नहीं बनेगी। अगर चुनाव के बाद मोदी प्रधानमंत्री (प्रत्याशी) नहीं बनाए जाते हैं और लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज अथवा राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है, तो भी हम साथ नहीं जाएंगे।

त्यागी से सवाल किया गया था कि क्या चुनाव के बाद अगर बीजेपी नीत एनडीए को जेडीयू के समर्थन की जरूरत पड़ती है, तो वह इस गठबंधन में फिर से लौटने पर विचार करेगी? उन्होंने कहा कि जून, 2013 में स्थिति अलग थी। पार्टी ने कहा था कि अगर बीजेपी मोदी को छोड़कर किसी दूसरे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है, तो वह एनडीए में बनी रहेगी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा, मोदी धर्मनिरनेपक्षता को खतरा हैं, राहुल नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के नेताओं ने सीटों के तालमेल को लेकर जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, तो त्यागी ने कहा, मैं न तो इसकी पुष्टि करता हूं और न ही इससे इनकार करता हूं। जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस के साथ मुलाकात, बैठने और बातचीत करने का कोई सवाल ही नहीं है। परंतु अब बहुत देर भी हो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया, भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन के कारण यूपीए सरकार बीजेपी और मोदी की सांप्रदायिक प्रगति पर निगरानी करने में नाकाम रही। त्यागी ने कहा, आज कांग्रेस मोदी की राजनीति के मुकाबले में नहीं है। तीसरा मोर्चा ही भ्रष्ट कांग्रेस और सांप्रदायिक मोदी का मुकाबला कर सकता है।

जेडीयू नेता ने कहा, यही वजह है कि मोदी तीसरे मोर्च पर बार-बार हमले कर रहे हैं। तीसरा मोर्चा एक वास्तविकता है। चुनाव के बाद हमारे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुने गए सदस्यों द्वारा किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए त्यागी ने कहा कि कांग्रेस कैसे आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ गठबंधन कर सकती है, जो चारा घोटाले में दोषी करार दिए जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com