
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के विकास मॉडल पर कटाक्ष करने पर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार को 'आरएसवीपी मॉडल' की संज्ञा देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इस मॉडल का जादू देखिए कि जेब में एक लाख रुपये रखने वाले का चार साल में 300 करोड़ रुपये हो जाता है।
कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने प्रदेश गुजरात के विकास मॉडल पर राहुल के कटाक्ष पर उन पर पलटवार करते हुए केंद्र की यूपीए सरकार को 'आरएसवीपी मॉडल' की संज्ञा दी। मोदी का इशारा एक अमेरिकी अखबार में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को लेकर छपी एक खबर की ओर था।
उन्होंने 'आरएसवीपी मॉडल' का मतलब समझाते हुए कहा कि आर मतलब राहुल, एस मतलब सोनिया, वी मतलब वाड्रा और पी मतलब प्रियंका है।
उन्होंने हिंदुस्तान की राजनीति में आरएसवीपी का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका के एक अखबार ने एक नया मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें जेब में एक लाख रुपया हो, तो चार साल में तीन सौ करोड़ रुपये हो जाने की बात कही गई है। मोदी ने कहा कि राहुल जी आप गुजरात के मॉडल की गांव-गांव घूमकर चर्चा कर रहे हैं, अब देश को जानना है कि मां-बेटे का मॉडल कौन सा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं