
मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ खड़ीं संजू देवी
अंबेडकर नगर:
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। आज उन्होंने एक महिला को मंच पर बुलाकर उसकी कहानी लोगों को बताई।
उस महिला का नाम संजू देवी है। मोदी ने उसे बेटी स्वरूप बताते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में यह विधवा हो गई। इसके पति की हत्या कर दी गई है। इसमें इसका दोष क्या है, मोदी ने पूछा। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया।
ट्विटर पर इस महिला पर नरेंद्र मोदी की 'कलावती' के रूप में ट्वीट किए जाने लगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी