बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। पर्चा भरने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कलेक्टर दफ्तर में मीडिया से बातचीत में कहा कि वाराणसी आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है और एक बालक जैसे अपनी मां की गोद में महसूस करता है, मुझे भी वैसी ही अनुभूति हो रही है।
मोदी ने कहा, पहले मैं सोचता था कि भाजपा ने मुझे यहां भेजा है। कभी मुझे महसूस होता था कि मैं काशी जा रहा हूं, लेकिन यहां आने के बाद मैं महसूस कर रहा हूं कि मुझे किसी ने नहीं भेजा और न ही मैं स्वयं यहां आया हूं... मां गंगा ने मुझे यहां बुलाया है। उन्होंने कहा, मैं ऐसा ही महसूस कर रहा हूं, जैसे एक बच्चा अपनी मां की गोद में आने पर महसूस करता है।
मोदी वाराणसी के अलावा गुजरात की बडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने काशी को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा किया। मोदी ने कहा, ईश्वर मुझे शक्ति दे, ताकि मैं शहर के लिए, अपने गरीब बुनकर भाइयों के लिए काम कर सकूं...ताकि काशी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बन सके।
मोदी ने अपनी जन्मभूमि गुजराज के वाडनगर और वाराणसी के बीच संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों भगवान शिव का पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र रहा है।
नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी और बनारस की सड़कें भगवा रंग से पटी रहीं।
मोदी बीएचयू के पास हेलिकॉप्टर से उतरे और सबसे पहले बीएचयू कैंपस में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने रोड शो की शुरुआत की। इसके बाद वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास पहुंचे और वहां भी माल्यार्पण किया। मोदी के साथ उनके खास सहयोगी और यूपी बीजेपी के प्रभारी अमित शाह, मुख्तार अब्बास नकवी और रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
मुरली मनोहर जोशी ने मोदी को शुभकामना दी है। जोशी ने उन्हें लिखे पत्र में कहा है कि वह इस अवसर पर उनके साथ रहना चाहते थे, लेकिन कानपुर में चुनावी व्यस्तता के चलते वह वहां नहीं पहुंच पाए।
मोदी के प्रस्तावकों में एक सुप्रसिद्ध गायक, एक नाविक और हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज शामिल हैं। मोदी के नामांकन से पहले होने वाले रोड शो के लिए स्थानीय लोगों को तो बुलाया ही गया, साथ ही पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के लोगों से भी यहां आने की अपील की गई। मोदी के रोड शो की थीम मिनी इंडिया रखी गई और इसी को ध्यान में रखकर सभी राज्यों के लोगों से उनके पारंपरिक कपड़े पहनकर आने को कहा गया।
वाराणसी में मोदी के नामांकन को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और पूरे शहर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मोदी के नामांकन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
वाराणसी में 12 मई को लोकसभा चुनाव होना है और मोदी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं, तो कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं