विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

नरेंद्र मोदी ने 'गंगा मां' से माफी मांगी, कहा, चुनाव आयोग का रवैया निष्पक्ष नहीं

नरेंद्र मोदी ने 'गंगा मां' से माफी मांगी, कहा, चुनाव आयोग का रवैया निष्पक्ष नहीं
फाइल चित्र : वाराणसी में पिछले महीने रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी
वाराणसी / नई दिल्ली:

वाराणसी में रैली की इजाजत न मिलने के विरोध में अपने रोड शो के कुछ घंटे पूर्व बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, आज आरती न कर पाने के लिए मां गंगा से माफी मांगता हूं। उम्मीद है ये लोग समझ पाएं कि एक मां का प्यार राजनीति से ऊपर है...

मोदी ने ट्वीट में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग संस्थान की निष्पक्षता को लेकर गंभीर नहीं है। यही वजह है कि हमारे कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, मैं अपने कार्यकर्ता भाई−बहनों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाएं रखें और ये सुनिश्चित करें कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो।

दरअसल, वाराणसी के बेनियाबाग में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को इजाजत नहीं दिए जाने के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपना विरोध जताने के लिए बीजेपी नेता आज वाराणसी और दिल्ली में धरना देंगे। वाराणसी में अरुण जेटली, अमित शाह, अनंत कुमार और लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के लंका गेट पर धरना देंगे। वहीं दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी सहित बीजेपी के कई नेता धरने पर बैठेंगे।

वहीं, नरेंद्र मोदी रोहनिया में रैली करने के बाद शाम साढ़े चार बजे बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद रवींद्र पुरी, लंका बाइपास, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गुदौलिया, गिरिजाघर, लाक्षा, गुरुबाग, रथयात्रा चौराहा होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंचेंगे।

बीजेपी को इस बात से कड़ी आपत्ति है कि अगर प्रशासन 10 मई को राहुल गांधी के रोड शो को हरी झंडी दे सकता है, तो फिर मोदी को क्यों नहीं। जवाब में बीजेपी ने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में बीएचयू से शहर में पार्टी के मुख्यालय तक एक रोड शो करेंगे।

इस विवाद के बाद वाराणसी के डीएम प्रांजल यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के पांच कार्यक्रमों में से चार को जल्द से जल्द इजाजत दी गई, जबकि बेनियाबाग इलाके में रैली को सुरक्षा कारणों से नहीं करने दिया गया। प्रशासन का कहना है कि लोकल इंटेलिजेंस से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस इलाके में रैली की इजाजत  नहीं दी गई।

डीएम की सफाई के बाद बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि पार्टी ने अपने सारे कार्यक्रम वापस ले लिए हैं और अब वह सत्याग्रह के मार्ग पर ही आगे बढ़ेगी।

उधर, चुनाव आयोग के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने अरुण जेटली को उनके चिट्ठी का जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने लिखा है कि वह बीजेपी के फैसले से हैरान और निराश है। आयोग का कहना है कि रैली की इजाजत जिलाधिकारी या फिर स्थानीय आधिकारी देते हैं, चुनाव आयोग नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, वाराणसी, वाराणसी में नरेंद्र मोदी की रैली, नरेंद्र मोदी का रोड शो, चुनाव आयोग, अरुण जेटली, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Varanasi, Narendra Modi Rally, Narendra Modi Road Show, Election Commission, Arun Jaitley, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com