बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एवं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि वह 'अपनी दूसरी पत्नी को खुश रखने के लिए' आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मायावती ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव के परिवार में झगड़ा चल रहा है और वह अपनी ‘दूसरी पत्नी’ को खुश रखने के लिए उसके पुत्र प्रतीक यादव के लिए इस सीट पर रास्ता साफ करने के लिए यहां चुनाव लड़ रहे हैं।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा मुखिया मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव द्वारा उन्हें बुआ कहे जाने पर मायावती ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री को अपना छोटा भाई भी कहना अपनी तौहीन और अपमान समझूंगी, क्योंकि वह दलित महापुरुषों का अपमान करते हैं और उनके नाम पर बने स्मारकों पर हुए खर्च को फिजूलखर्ची कहते हैं।'
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'मुलायम और उनके बेटे को यह समझना चाहिए कि वे बाबा भीमराव अंबेड़कर की वजह से ही यहां (राजनीति के ऊंचे पदों पर) हैं, वरना खेत खलिहानों में गाय भैंस चरा रहे होते।'
मायावती ने कहा कि यादव समाज कब तक मुलायम सिंह यादव की मानसिक गुलामी करता रहेगा, उसे स्थानीय उम्मीदवार को चुनना चाहिए। उन्होंने सपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा, 'सपा और भाजपा में अंदरूनी समझौते के तहत नरेंद्र मोदी वाराणसी और मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे है।'
मायावती ने कहा, 'अगर मुलायम नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते थे तो उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए था। मोदी वाराणसी को छोड़कर गुजरात की बडोदरा सीट को अपने पास रखेंगे, जबकि मुलायम आजमगढ़ छोड़कर मैनपुरी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं