विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

नरेंद्र मोदी ने अब तक संसद का दरवाजा भी नहीं देखा : मोहनप्रकाश

इंदौर:

देश के सबसे बड़े सियासी ओहदे के लिए नरेंद्र मोदी की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कटाक्ष किया कि जिस शख्स ने अब तक संसद का दरवाजा भी नहीं देखा, उसे भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतार दिया है।

मोहन प्रकाश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में कहा, जिस शख्स (मोदी) ने आज तक संसद का दरवाजा भी नहीं देखा, वह आसन्न लोकसभा चुनावों में भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, हम मजदूरों, किसानों और आम लोगों के अधिकारों पर चुनावी बहस करना चाहते हैं। लेकिन इन मुद्दों पर बहस के बजाय अपमान और घृणा की राजनीति की जा रही है। चाय पर चर्चा करके 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

मोहन प्रकाश ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर तीखी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने मोदी को ‘मूंछ का बाल’ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘पूंछ का बाल’ बताया था।

मध्यप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ‘छोटे मियां’ शिवराज को जनता को बताना चाहिये कि वह शरीर के किस हिस्से के बाल हैं। मोहन प्रकाश ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा का एक भी कार्यकर्ता भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं था।

उन्होंने कहा, महात्मा गांधी को अंग्रेज नहीं मार पाये। उन्हें एक हिंदुस्तानी ने मारा। आखिर वे कौन-सी विचारधारा के लोग थे, जिन्होंने गांधी की हत्या के बाद मिठाई बांटी थी। ऐसी ही विचारधारा के लोग फिर से मैदान में हैं और कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com