सीकर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े मेजर सुरेंद्र पूनिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूनिया ने इस बारे में अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।
पूनिया ने कहा है कि ओखला के 'आप' उम्मीदवार अमानतुल्ला ख़ान ने दिल्ली और अहमदाबाद धमाकों के मुख्य आरोपी ज़िया उर रहमान के समर्थन में भाषण दिया है। इसलिए वे ऐसे किसी संगठन से सम्बद्ध नहीं हो सकते, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा हो।
पूनिया ने कहा है कि उन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाइयों में हिस्सा लिया है। पूनिया ने चंदा विवाद पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही चंदे में हेरफेर की घटनाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। मेजर पूनिया को 2013 में विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह जम्मू-कश्मीर में सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान से भी जुड़े रह चुके हैं।
वह सेना के इलीट कहे जाने वाले 10 पैरा कमांडो में भी रह चुके हैं। इतना ही नही मेजर पूनिया वर्ल्ड मेडिकल गेम में लगातार तीन बार पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। जन लोकपाल आंदोलन के वक्त उन्होंने इससे प्रभावित होकर सेना छोड़ दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं