
देश में चुनाव के महासंग्राम का औपचारिक ऐलान हो गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोनों चुनाव आयुक्तों - डॉ नसीम ज़ैदी तथा एचएस ब्रह्मा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, जिसके मुताबिक नौ चरणों में मतदान कराए जाएंगे और 7 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। आखिरी चरण का मतदान 12 मई को होगा तथा पूरे देश में 16 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
पहले चरण में 7 अप्रैल, 2014 को दो राज्यों के छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत 9 अप्रैल, 2014 को पांच राज्यों की नौ सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी। तीसरे चरण के तहत 10 अप्रैल को 14 राज्यों की 92 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि चौथे चरण में 12 अप्रैल को तीन राज्यों की पांच सीटों पर मतदान होगा।
लोकसभा क्षेत्रवार विस्तृत कार्यक्रम जानने के लिए क्लिक करें...
http://eci.nic.in/eci_main1/GE2014/Schedule/Home.htm
पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 13 राज्यों की 122 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी, और छठे चरण में 24 अप्रैल को 12 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान का सातवां चरण 30 अप्रैल को होगा, जिसके दौरान नौ राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के मतदाता वोट डालेंगे, जबकि आठवें चरण के तहत 7 मई को सात राज्यों की 64 सीटों पर मतदान होगा। आखिरी चरण में 12 मई को तीन राज्यों के 41 संसदीय क्षेत्रों में पोलिंग करवाई जाएगी।
चुनाव कार्यकमों की घोषणा के साथ ही सरकार और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। मतदाता सूचियों को 1 जनवरी, 2014 तक अपडेट किया गया और इसे सभी राज्यों में प्रकाशित किया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त संपत ने बताया कि देशभर में लगभग नौ लाख 30 हजार पोलिंग स्टेशन हैं और चुनाव की तारीखों का निर्धारण करते समय राज्य बोर्डों तथा केंद्रीय बोर्ड द्वारा कराई जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखा गया।
चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी 70 लाख रुपये प्रचार में खर्च कर पाएगा, इससे पहले यह सीमा 40 लाख रुपये थी। मतदान प्रक्रिया के दौरान 1.1 करोड़ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस बार के चुनाव में कुल 81.4 करो़ड़ मतदाता, जबकि मतदाता सूचियों में 9.71 करोड़ नए मतदाता हैं।
2009 में पांच चरणों में 16 अप्रैल से 13 मई के बीच चुनाव हुए थे। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 1 जून को समाप्त होगा और नई लोकसभा का गठन 31 मई तक होना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं