अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अमरिंदर सिंह को उतारे जाने की अटकलों के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी का कोई स्थानीय उम्मीदवार ही लोकसभा क्षेत्र से अधिक न्याय कर पाएगा।
अमरिंदर ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बाहरी होने के चलते उन्हें अमृतसर के बारे में उतनी जानकारी नहीं जितनी कि किसी स्थानीय व्यक्ति को होगी। 'मैं वहां पर जरूरी समय भी नहीं बिता पाऊंगा।'
खबरों के अनुसार पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी नेतृत्व को बताया है कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली के खिलाफ अमरिंदर एक ताकतवर उम्मीदवार हो सकते हैं। जेटली को भाजपा के वर्तमान सांसद नवजोत सिद्धू के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया है।
अमरिंदर ने कहा कि यदि वह चुनाव लड़ते हैं और अमृतसर से सांसद चुन लिए जाते हैं फिर भी वह किसी स्थानीय की तुलना में वहां के लोगों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं पहले तो वहां से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा, इसके अलावा कई कारणों से मैं अमृतसर के लोगों के साथ उनके सांसद के रूप में न्याय नहीं कर पाऊंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं