
महाराष्ट्र के दौंड तालुका के केडगांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के झगड़े में 11 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बालक का नाम अवधूत मेंगवडे है. ये घटना गुरुवार को घटी, जिससे पूरे परिसर में शोक, आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
सिर में लगा त्रिशूल
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, सचिन मेंगवडे और उनकी पत्नी पल्लवी में किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी दौरान पल्लवी ने गुस्से में आकर पति पर त्रिशूल से वार करने की कोशिश की. लेकिन वह त्रिशूल पास ही खड़ी भाभी की गोद में मौजूद 11 महीने के अवधूत के सिर में जा लगा. इस हादसे में बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर मिलते ही यवत पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नारायण देशमुख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी पल्लवी और उसके पति सचिन को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
सबूत मिटाने की हुई कोशिश
पुलिस को इस मामले में अंधश्रद्धा के एंगल की भी जांच करनी पड़ रही है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने त्रिशूल और घटनास्थल पर मौजूद खून के धब्बे साफ कर सबूत मिटाने की कोशिश की थी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल यवत पुलिस ने पल्लवी और सचिन मेंगवडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एक मासूम की नाहक मौत से इलाके में गहरी संवेदना और दुख की लहर फैल गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं