
दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी दलों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा जोर लगाया गया है।
बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के तमाम नेता आज दिन भर वोटरों को लुभाने के लिए जनता के बीच मौजूद रहेंगे। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने सभी 70 उम्मीदवारों से अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में रोड शो करने के लिए कहा है।
सभी उम्मीदवारों से कहा गया है कि रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से सीधे संपर्क बनाने की कोशिश की जाए। दिल्ली के सभी सात सांसदों से भी कहा गया है कि वे इन रोड शो में शामिल हों।
खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे, लेकिन सदर बाजार में दोपहर में होने वाली उनकी जनसभा रद्द हो गई है, हालांकि मदनपुर खादर में होने वाले उनके कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी मंगोलपुरी के इलाकों में रोड शो के बाद दोपहर कृष्णानगर में रोड शो करेंगी।
इसके अलावा किसी दूसरे केंद्रीय मंत्री या अन्य किसी वरिष्ठ नेता को आज प्रचार में नहीं लगाया गया है और वे चुनाव प्रबंधन की निगरानी करेंगे। पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे ओपिनियन पोल की भविष्यवाणी पर ध्यान न दें और सरकार बीजेपी की ही बनेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं