नई दिल्ली:
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में अपने रोड शो के दौरान किरण बेदी पर लोगों के बीच मोती की माला बांटने का आरोप है।
अपने प्रचार के दौरान एक खुली जीप में सवार किरण बेदी पर आरोप है कि उन्होंने उनसे मिलने आने वाले लोगों को ये मालाएं पहनाईं।
किरण बेदी के इस तरह से प्रचार करने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर ये सच है कि बेदी ने इस तरह से मालाएं बांटी हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किरण बेदी, किरण बेदी ने बांटी मालाएं, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Kiran Bedi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Delhi