विज्ञापन

दिल्ली के नजफगढ़ में गैंगवार, एक गवाह की हत्या, गोगी गैंग पर आरोप

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कार सवार एक शख्स को गोली मारी गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई. यह घटना शाम करीब सवा 7 बजे की है. बाइक पर बदमाश आए थे.

दिल्ली के नजफगढ़ में गैंगवार, एक गवाह की हत्या, गोगी गैंग पर आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली के नजफगढ़ में गैंगवार में एक गवाह की हत्या कर दी गई. फरवरी 2024 में नजफगढ़ सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के एक मुख्य गवाह की घात लगाकर हत्या कर दी गई है. हत्या का शक गोगी गैंग पर है. मालदीप से डिपोर्ट होकर भारत लाए गए गैंगस्टर चिंटू उर्फ हर्ष धनकड़ और विदेश में मौजूद संजू दहिया इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड हो सकते है.

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कार सवार एक शख्स को गोली मारी गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई. यह घटना शाम करीब सवा 7 बजे की है. बाइक पर बदमाश आए थे.

पुलिस के मुताबिक कार सवार जिस शख्स को गोली मारी गई है उसका नाम नीरज है, नीरज पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. 2 से 3 बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां नीरज को मारी है. पुलिस CCTV की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है.

नीरज पर 1 लाख का ईमान भी था. 2021 में उसने एक हत्या को अंजाम दिया था. नीरज टिल्लू गैंग से जुड़ा बताया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com