विज्ञापन
This Article is From May 28, 2014

कमलनाथ होंगे लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

कमलनाथ होंगे लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ नई लोकसभा में प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर होंगे।

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर बनाने की सिफारिश से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अवगत करा दिया है। प्रोटेम स्पीकर नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक लोकसभा की बैठकों का संचालन करता है।

पिछली सरकार में कमलनाथ शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री थे। वह मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से नौंवी बार चुनाव जीते हैं। कमलनाथ का नाम विपक्ष के नेता के बतौर भी कांग्रेस के हलकों में चल रहा है। आम तौर पर सबसे अधिक बार सदन का सदस्य चुन कर आने वाले को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कमलनाथ, लोकसभा, प्रोटेम स्पीकर, वेंकैया नायडू, Congress, Kamal Nath, Lok Sabha, Pro-tem, Speaker