
- आम आदमी पार्टी के अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर तीखा हमला कियाय
- उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, पानी और बिजली की समस्याएं बढ़ रही हैं.
- 17 जून तक, नालियों की केवल 60% डिसिल्टिंग हुई है.
- 30 जून की डेडलाइन के बावजूद, काम पूरा नहीं हुआ है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों का घर तोड़ने के बाद बीजेपी अब दिल्ली को डुबाने की तैयारी में है. देश की राजधानी के लोग शिक्षा, पानी, बिजली, साफ-सफाई, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, निजी स्कूलों की मनमाना फीस बढ़ोत्तरी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. 17 जून तक बीजेपी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने नालियों की केवल 60 फीसद डिसिल्टिंग का काम पूरा किया है, जबकि 15 जून की डीसिल्टिंग की समय-सीमा निर्धारित थी. हैरानी की बात है कि 30 जून की दी गई एक और डेडलाइन भी बीत चुकी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अभी तक डिसिल्टिंग का काम पूरा नहीं किया.
अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली की जनता को बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है. मॉनसून समय-सीमाएं बीत चुकी हैं, फिर भी नालियां जाम हैं, झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. लोग बिजली कटौती और पानी की कमी से जूझ रहे हैं. अनुराग ढांडा ने कहा कि एक तरफ लोग जलभराव वाली सड़कों और उफनती नालियों से जूझ रहे हैं. पूरे शहर में हजारों लोग लंबे पावर कट और पानी की भयंकर कमी से त्रस्त हैं.
अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली की जनता बुनियादी सुविधाओं की हकदार है. उसे ऐसी सरकार चाहिए जो मॉनसून की तैयारी करे, लोगों को बेघर होने से बचाए और पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं