विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2014

मुझे गुमराह किया गया, इसलिए रैली में नहीं पहुंचा : अन्ना हजारे

नई दिल्ली:

दो दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की रैली में नहीं पहुंचकर ममता बनर्जी को असहज स्थिति में डालने वाले अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि वह बहुत कम लोगों की उपस्थिति वाली रैली में इसलिए नहीं गए, क्योंकि उन्हें गुमराह किया गया।

उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते, लेकिन एक इंसान के रूप में ममता बनर्जी उन्हें सही लगती हैं, क्योंकि वह देश के सभी मुख्यमंत्रियों में सर्वश्रेष्ठ हैं। बुधवार को रामलीला मैदान में हुई बहुप्रचारित रैली में अपनी गैर मौजूदगी पर चुप्पी तोड़ते हुए हजारे ने संवाददाताओं से कहा कि वह इसलिए वहां नहीं गए, क्योंकि उन्हें गुमराह किया गया।

उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि उन्हें बनर्जी द्वारा आयोजित रैली में शामिल होना है, जबकि तृणमूल प्रमुख को बताया गया कि यह अन्ना हजारे की रैली है। अन्ना ने एक आयोजक का नाम लेते हुए कहा, जब मैं दिल्ली आया, तो पाया कि रैली में महज दो हजार या ढाई हजार लोग हैं। मैंने सोचा कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि रामलीला मैदान में चार हजार लोग भी नहीं हैं, जबकि पिछले बार प्रदर्शन के दौरान मैदान खचाखच भरा था। यह भूल है, यह धोखाधड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
मुझे गुमराह किया गया, इसलिए रैली में नहीं पहुंचा : अन्ना हजारे
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com