विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

मैं नरेंद्र मोदी की तरह कायर नहीं कि अपना रिश्ता छिपाऊं : दिग्विजय सिंह

मैं नरेंद्र मोदी की तरह कायर नहीं कि अपना रिश्ता छिपाऊं : दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह और अमृता राय
भोपाल / नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक महिला पत्रकार से अपने रिश्ते की स्वीकारोक्ति को हथियार बनाते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह मोदी की तरह कायर नहीं हैं, जो सालों तक अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में छिपाते रहे।

कांग्रेस ने जहां इस सवाल पर सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी कि क्या दिग्विजय के बयान से पार्टी को किसी तरह की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। वहीं कांग्रेस नेता के बेटे और मध्य प्रदेश से विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि फिर से शादी करने का उनके पिता का फैसला निजी मामला है और वह अपने पिता को पूरा समर्थन देते हैं।

67-वर्षीय दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा, जहां तक मेरी बात है, मैं अपने रिश्ते को नहीं छिपाता जैसा कि मोदी करते हैं। इस मामले में मेरा रुख बिल्कुल साफ है। मैं कायर नहीं हूं, जो कि दुर्भाग्य से नरेंद्र मोदी हैं।

मोदी द्वारा पिछले महीने पहली बार अपनी शादी की बात स्वीकार किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन पर हमला करने वालों में दिग्विजय भी आगे थे। मोदी ने पिछले महीने वड़ोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करते समय हलफनामे में पहली बार कहा था कि उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है। इससे पहले तक मोदी हलफनामे में वैवाहिक स्थिति वाला खाना खाली छोड़ते रहे हैं।

उधर, एआईसीसी की ब्रीफिंग में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दिग्विजय के बयान से कांग्रेस को किसी तरह की शर्मिंदगी के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, मैं लोगों की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करता, फिर वे चाहें कांग्रेस के हों या अन्य दलों के। यह संबंधित व्यक्ति पर छोड़ देना ही सबसे अच्छा होगा।

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनके टीवी एंकर अमृता राय से संबंध हैं, जो अपने पति के साथ आपसी सहमति के आधार पर तलाक की अर्जी दायर कर चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, दिग्विजय सिंह का प्रेम प्रसंग, अमृता राय, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की पत्नी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Digvijaya Singh, Digvijaya Singh Affair, Amrita Rai, Narendra Modi's Wife, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com