दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर पहले की गई अपनी टिप्पणी से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि इस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की माफी और सोनिया गांधी के खेद प्रकट करने से वह इत्तफ़ाक रखते हैं।
प्रेट्र से साक्षात्कार के दौरान राहुल से पूछा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक टीवी साक्षात्कार के दौरान वह अपनी दादी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के दंगों के लिए माफी मांगने में क्यों हिचके थे? राहुल ने कहा, 'संप्रग के प्रधानमंत्री ने माफी मांगी और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष ने खेद प्रकट किया। मेरी भी ऐसी ही भावना है।'
एक टीवी साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने दंगों के लिए क्यों माफी नहीं मांगी और केवल यह कहा था कि '1984 में निर्दोष लोग मारे गए और निर्दोष लोगों की मौत भयावह है और ऐसा नहीं होना चाहिए।'
दंगों के लिए उनके माफी नहीं मांगने से विवाद उत्पन्न हो गया था और भाजपा एवं अकाली दल तथा टिप्पणीकारों ने उनपर निशाना साधा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं