फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर कांग्रेस कहे तो मोदी के खिलाफ़ दिग्विजय सिंह लड़ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ न तो अन्य दलों के साथ मिलकर साझा उम्मीदवार खड़ा करेगी और न ही कोई कमजोर उम्मीदवार खड़ा करेगी। कांग्रेस की ओर से कहा जा चुका है कि वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ पार्टी एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगी और पूरी कोशिश करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिग्विजय सिंह, नरेंद्र मोदी, वाराणसी सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Digvijay Singh, Narendra Modi, Varanasi Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014