विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

मोदी कैबिनेट में किसी दलित को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मोदी कैबिनेट में किसी दलित को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी 26 मई को शाम छह बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह अपने मंत्रिमंडल का खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी अपनी सरकार में किसी दलित चेहरे को एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

ऐसे संकेत हैं कि मोदी शीर्ष चार मंत्रालयों में से कोई एक मंत्रालय किसी अनुभवी दलित नेता को दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी इस अहम जिम्मेदारी के लिए दलित चेहरे को तलाश रही है।

अभी एनडीए में जो दलित चेहरे दिख रहे हैं, उनमें रामविलास पासवान, विजयकांत, रामदास अठावले और उदित राज शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बीएसपी के सफाए को देखते हुए पार्टी नेताओं से दलित और आदिवासी समुदाय पर फोकस करने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी कैबिनेट, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए सरकार, मोदी कैबिनेट में दलित नेता, रामविलास पासवान, उदित राज, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Cabinet, NDA Government, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014