विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

कैबिनेट पदों की मांग, चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

कैबिनेट पदों की मांग, चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
चंद्रबाबू नायडू की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह से पहले सरकार गठन को लेकर जारी चर्चाओं के बीच तेलूगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज मोदी से मुलाकात की।

खबरें हैं कि नायडू अपनी पार्टी के सांसदों के लिए कैबिनेट पद की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, उन्होंने गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की जो आधे घंटे से ज्यादा चली। बैठक के बाद नायडू ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

इससे पहले, शनिवार को नायडू ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। शनिवार को नायडू ने कहा था, हम सरकार में शामिल हो रहे हैं। टीडीपी केंद्र में चार गैर-कांग्रेसी सरकारों का हिस्सा रही है। हम एनडीए में भी शामिल रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में उनकी पार्टी के कितने कैबिनेट मंत्री होंगे।

सरकार में टीडीपी, अकाली दल और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) जैसे एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है। भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी शेष आंध्र प्रदेश में भी सरकार बना रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी कैबिनेट, चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी, एनडीए सरकार, भाजपा सरकार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi Cabinet, Chandrababu Naidu, NDA Government, BJP Government, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014