विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

पीएम के रूप में जया का समर्थन कर सकती हूं, मोदी मंजूर नहीं : ममता

पीएम के रूप में जया का समर्थन कर सकती हूं, मोदी मंजूर नहीं : ममता
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि वह चुनाव बाद परिदृश्य में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता या बसपा नेता मायावती के साथ काम करने को राजी हैं, लेकिन उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत किसी सरकार को समर्थन देने की संभावना से इनकार कर दिया।

ममता ने एक टीवी चैनल से कहा, मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं कुर्सी की चिंता नहीं करती। मैं लोगों की चिंता करती हूं। उनसे पूछा गया था कि यदि जयललिता प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी, तो क्या वह समर्थन देंगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह जयललिता एवं मायावती के पास संख्या बल होने के बावजूद अपनी मजबूत शख्सियत एवं मिजाज के कारण साथ मिलकर काम कर पाएंगी, उन्होंने कहा, आप इस बात को सराहेंगे कि वाजपेयी के नेतृत्व में हमने मिलकर काम किया था। लिहाजा कौन कह सकता है कि हम मिलकर काम नहीं कर सकते। हम मिलकर काम कर सकते हैं। मजबूत शख्सियत देश के लिए मजबूती से काम कर सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, जयललिता, मायावती, नरेंद्र मोदी, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, अन्नाद्रमुक, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mamata Banerejee, Jayalalithaa, Narendra Modi, Mayawati, AIADMK, BSP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com