विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

सोनिया और राहुल के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे : राजनाथ सिंह

लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध पार्टी मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

लखनऊ में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह से संवाददाताओं ने जब यह जानना चाहा कि क्या अमेठी संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी के विरुद्ध पार्टी की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा जाएगा, उन्होंने कहा कि पार्टी कई मजबूत उम्मीदवारों के बारे में विचारमंथन कर रही है, पर इतना तय है कि रायबरेली और अमेठी में भाजपा मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।

सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद द्वारा एक सभा में नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे-जैसे मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उसी अनुपात में विरोधियों की हताशा और बौखालाहट भी बढ़ती जा रही है और कांग्रेस उम्मीदवार का दिया गया बयान भी हताशा और निराशा का परिचायक है।

समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी बदले जाने के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा, अभी देखते जाइए कौन-कौन-सी पार्टियां कहां-कहां से उम्मीदवार बदलती हैं। लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरे राजनाथ सिंह ने कहा कि वे हमेशा से ही 'इंसानियत’ और 'इंसाफ’ की राजनीति करते रहे हैं और इसीलिए हमें समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिलता रहा है और लखनऊ में भी हमें भरपूर समर्थन मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, Rajnath Singh, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014