विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2014

अनुच्छेद 370 पर पीछे हट रही है भाजपा : कांग्रेस

जम्मू:

कांग्रेस ने भाजपा पर अनुच्छेद 370 को खत्म करने के अपने मुख्य मुद्दे से ‘पीछे हटने’ का आरोप लगाया और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि वह संवैधानिक प्रावधानों में ‘एक अल्पविराम भी’ नहीं बदल सकते, क्योंकि इसे केवल जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा किया जा सकता है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा, भाजपा अनुच्छेद 370 के अपने मुख्य मुद्दे से पीछे हट रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान अनुच्छेद 370 को ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी सोनी ने कहा, यह उनका मुख्य मुद्दा था। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इसे दरकिनार कर दिया है। लोगों को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अनुच्छेद 370 चर्चा का विषय है। इस बारे में उनकी आलोचना करते हुए सोनी ने कहा कि वह संवैधानिक प्रावधानों में ‘एक अल्पविराम भी’ नहीं बदल सकते क्योंकि इसे केवल जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर में चुनाव, अंबिका सोनी, अनुच्छेद 370, भाजपा, राजनाथ सिंह, Election In Jammu-Kashmir, BJP, Rajnath Singh, 370, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com