विज्ञापन
This Article is From May 22, 2014

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई आज दे सकते हैं इस्तीफा

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई आज दे सकते हैं इस्तीफा
तरुण गोगोई की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संभवत: अपना इस्तीफा सौंप देंगे। गोगोई ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा है। अगर मुझे मुलाकात का समय मिल गया, तो मैं अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दूंगा।

गोगोई ने हालांकि साथ ही कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि गांधी उनके इस्तीफे को स्वीकार करेंगी या नहीं, क्योंकि उनकी अभी उनसे बात नहीं हुई है।

लोकसभा चुनाव में असम में कांग्रेस को कुल 14 में से तीन सीटें प्राप्त हुई हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद 78-वर्षीय गोगोई ने शनिवार को कहा था कि वह एक सप्ताह के अंदर इस्तीफा दे देंगे। गोगोई 2001 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

यह पूछे जाने पर कि अगर वह गंभीर हैं, तो उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा क्यों नहीं सौंपा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा कि यह इस्तीफे का पत्र कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपना पार्टी की परंपरा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण गोगोई, असम मुख्यमंत्री, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Tarun Gogoi, Assam CM, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com