विज्ञापन
This Article is From May 13, 2014

मोदी के पीएम बनने की सूरत में गुजरात का सीएम कौन, बैठक आज

मोदी के पीएम बनने की सूरत में गुजरात का सीएम कौन, बैठक आज
अहमदाबाद:

चुनाव के नतीजों का इंतजार हो रहा है, लेकिन उसके बाद के हालात पर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। एग्जिट पोल की मानें तो केन्द्र में मोदी की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो एक बड़ा सवाल यह होगा कि गुजरात की कमान मोदी किसको सौंपेंगे।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्टी के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। चर्चा है कि इस मुलाकात में मोदी आनंदीबेन पटेल के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। आनंदीबेन फिलहाल गुजरात सरकार में रेवेन्यू मिनिस्टर हैं।

इसके अलावा गांधीनगर में मोदी आज पार्टी के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को भी उनसे पार्टी और दूसरे दलों के कई नेताओं ने मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, गुजरात सरकार, Narendra Modi, Anandiben Patel, Gujarat, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014