विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

कांग्रेस या बीजेपी को वोट देना देश और खुदा से 'गद्दारी' है : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस या बीजेपी को वोट देना देश और खुदा से 'गद्दारी' है : अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
अमेठी:

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज अमेठी के लोगों से कहा कि अगर उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस को वोट किया तो यह देश और खुदा से 'गद्दारी' होगी।

अमेठी में पांच दिन बाद मतदान होने हैं और ऐसे में यहां से पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास का प्रचार करने आए केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

केजरीवाल ने यहां कहा, 'अगर एक भी वोट कांग्रेस और बीजेपी को पड़ा तो आप खुदा और देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि गांधी परिवार का मजबूत गढ़ माने जाने वाले अमेठी में कुमार विश्वास इस साल जनवरी से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। यहां से वर्तमान सांसद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विश्वास के अलावा बीजेपी ने टीवी की दुनिया से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने वाली स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप, अमेठी, कुमार विश्वास, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, कांग्रेस, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, AAP, Amethi, Kumar Vishwas, Rahul Gandhi, Smriti Irani, Congress, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014