विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

बनारस में गड़बड़ी करने वालों पर आप के खुफिया कैमरों की नजर

बनारस में गड़बड़ी करने वालों पर आप के खुफिया कैमरों की नजर
फाइल फोटो
वाराणसी:

आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव के अंतिम दो दिनों के दौरान मतदाताओं की खरीद-फरोख्त और मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग और बूथ रिगिंग पर नजर रखने के लिए खुफिया कैमरों की मदद ले रही है। आप को आशंका है कि भाजपा, कांग्रेस और दूसरी पार्टियां ऐसी हरकतें कर सकती हैं। पार्टी ने इस काम के लिए लगभग 250 खुफिया कैमरे मंगवाए हैं।

यह जानकारी आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और संजय सिंह ने शनिवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। यादव ने बताया कि भाजपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल बूथ कैप्चरिंग कर सकते हैं। इस तरह की हरकतों से निपटने के लिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को खुफिया कैमरों से लैस कर रही है। ये कैमरे उन सभी बूथ कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे हैं, जो बूथ संवेदनशील हैं।

यादव ने कहा कि पार्टी को यह भी आशंका है कि ये पार्टियां आप के उन मतदाताओं को पैसों और शराब पर खरीदने की कोशिश कर सकती हैं, जो खासतौर से कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं। इस हरकत से भी निपटने के इंतजाम पार्टी ने किए हैं।

उन्होंने बताया है कि एक हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है, जिस पर जनता शराब और पैसे बांटने की शिकायत फोन के जरिए कर सकती है। हेल्पलाइन सेंटर इन सभी शिकायतों को चुनाव आयोग तक पहुंचाएगा। सभी बूथ प्रभारी और बूथ वॉलंटियर्स को चुनाव आयोग का नंबर भी बताया जा रहा है, जिससे वे सीधे चुनाव आयोग में भी शिकायत कर सकते हैं।

यादव ने बताया कि 'आप' की लीगल टीम भी सतर्क हो गई है और इन सभी शिकायतों को चुनाव आयोग तक पहुंचाना और इस पर कर्रवाई करवाने पर जोर डाल रही है।

योगेंद्र यादव ने कहा, 'बनारस का चुनाव देश में लड़े जा रहे चुनाव का आईना है। पूरे देश में लाखों वॉलंटियर्स ने आम आदमी को चुनाव लड़वाया है। बनारस में भी हजारों वॉलंटियर्स आए। बनारस का चुनाव दो व्यक्तियों का चुनाव नहीं, बल्कि दो विचारधारओं का चुनाव है। एक तरफ पूरी मीडिया को खरीद लिया गया है और करोड़ों रुपये चुनाव प्रचार में लगाए गए हैं, तो दूसरी तरफ बहुत ही कम पैसों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया गया है।' उन्होंने कहा कि 'आप' ने नया नारा दिया है - 'हिन्दू, मुस्लिम साथ चलेगा, आम आदमी राज करेगा।'

इस मौके पर संजय सिंह ने कहा, 'कल के विशाल रोड शो के बाद तय हो गया है कि आम आदमी पार्टी बनारस का चुनाव बड़े अंतर से जीत रही है। भाजपा अति आत्मविश्वास से चुनाव लड़ रही थी। वह कह रही थी की सुनामी आ गई है। बनारस की जनता उस सुनामी से सतर्क हो गई है और झूठ और ईमानदारी की इस लड़ाई में ईमानदारी की जीत होगी।'

गौरतलब है कि वाराणसी संसदीय सीट के लिए अंतिम चरण के तहत मतदान सोमवार यानी 12 मई को होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, वाराणसी, अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Aadmi Party, AAP, Varanasi, Arvind Kejriwal, Yogendra Yadav, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014