
आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर अपने कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि बुधवार को यहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में जांच कराई जाए।
'आप' के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने चुनाव आयोग को गुरुवार को पत्र लिखकर कहा, यह बीजेपी द्वारा 'आप' पर हमला करने और उसे डराने की सुनियोजित कोशिश की ओर इशारा करता है। इससे पूरा राजनीतिक माहौल खराब होगा और देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने पर गंभीर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा, चूंकि चुनाव आयोग पर निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि मामले में स्वतंत्र जांच कराई जाए। गुप्ता ने पुलिस पर केवल 'आप' सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और बीजेपी के समर्थकों को छोड़ने का आरोप भी लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं