विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

सोमवार को 2500 नरेंद्र और 3600 अरविंद डालेंगे वोट

वाराणसी:

वाराणसी में सोमवार को मतदान होने के साथ ही करीब 2500 नरेंद्र और 3600 अरविंद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लेकिन इन वोटरों की संख्या ऐसे मतदाताओं से काफी कम होगी, जिनके नाम कांग्रेस, बसपा, माकपा एवं सपा जैसी पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम से मिलते हैं।

भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से उतारा है। इस संसदीय क्षेत्र से आप के अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के अजय राय, समाजवादी पार्टी के कैलाश नाथ चौरसिया, बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल और माकपा के हीरालाल यादव भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

वाराणसी से तृणमूल कांग्रेस की इंदिरा तिवारी तथा छोटे दलों के 16 उम्मीदवार एवं 20 निर्दलीय भी खड़े हुए हैं। इन्हें मिलाकर इस संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 42 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर करीब 16 लाख उम्मीदवार हैं।

वाराणसी लोकसभा मतदाता सूची का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि हजारों मतदाताओं का नाम इस संसदीय क्षेत्र से खड़े विभिन्न प्रत्याशियों के नाम से मिलते हैं।

मतदाताओं ही नहीं नरेंद्र नाम के तीन उम्मीदवार भी खड़े हुए हैं। भाजपा के नरेंद्र मोदी, जनशक्ति एकता पार्टी के नरेंद्र नाथ दुबे अड़िग एवं निर्दलीय नरेंद्र बहादुर सिंह चुनाव मैदान में हैं।

बहरहाल ऐसा कोई मतदाता नहीं है, जिसका नाम नरेंद्र मोदी या अरविंद केजरीवाल हो। दिलचस्प है कि न तो भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी न ही आप के राष्ट्रीय संयोजक यहां के मतदाता हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार 'अजय राय' के नाम वाले करीब 15 वोटर हैं, जबकि 16 हजार मतदाताओं का नाम अजय है। तीन वोटरों का नाम कैलाश नाथ चौरसिया है, जबकि सपा उम्मीदवार के नाम वाले मतदाताओं की संख्या 6600 है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, अजय राय, हमनाम, Varanasi, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Ajay Rai, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014