विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने कुमार विश्वास के बयान का किया खंडन, बोले- आप में लौटने की कोई संभावना नहीं

दोनों नेताओं ने आप के किसी नेता या कुमार विश्वास के साथ किसी भी तरह के संपर्क को सिरे से नकार दिया.

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने कुमार विश्वास के बयान का किया खंडन, बोले- आप में लौटने की कोई संभावना नहीं
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें विश्वास ने कहा था कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की आम आदमी पार्टी में वापसी को लेकर बातचीत हो रही है. योगेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे किसी भी कदम के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. प्रशांत भूषण ने भी आप में लौटने की किसी भी संभावना से इनकार किया और दावा किया कि पार्टी ने भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन के सभी आदर्शों को धोखा दिया है. दोनों नेताओं ने आप के किसी नेता या कुमार विश्वास के साथ किसी भी तरह के संपर्क को सिरे से नकार दिया.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल पर योगेंद्र यादव ने साधा निशाना, कहा- आप ने दोहरे खाते रखे, जानकारी छिपाई

योगेंद्र यादव ने कहा, 'मैं बहुत हैरान हूं यह सुनकर कि आप और हमारे बीच इस तरह की बातें हो रही हैं. कम से कम मुझे तो इस बारे में कुछ नहीं पता है. मैंने पिछले दो साल से कुमार विश्वास और अन्य किसी आप नेता से बात नहीं की है. इस बात में कोई दम नहीं है. ये सब महज अटकलें हैं.' योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को मार्च 2015 में कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था. उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की 'कार्यप्रणाली को सुप्रीमो शैली' कहकर संबोधित किया था और पार्टी में पारदर्शिता की कमी बताया था.

VIDEO : योगेंद्र यादव ने कहा, 'स्वराज इंडिया' ने दिल्ली में नई राजनीति की शुरुआत की
दोनों ने अक्टूबर, 2016 में एक नई राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया की स्थापना की, जिसने दिल्ली के निगम चुनावों में भाग भी लिया. (इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com