विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2017

सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए : हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा

अदालत ने निर्देश दिया कि सर्वेक्षण की रिपोर्ट 21 अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख पर दायर हो.

सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए : हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा
दिल्ली उच्च न्यायालय का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सरकार और नगर निकायों से पूछा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सिर पर मैला ढोने की 'बुरी परंपरा' को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए.

न्यायमूर्ति एस.रवींद्र भट और न्यायमूर्ति एसपी गर्ग की पीठ ने आदेश दिया कि सिर पर मैला ढोने वालों पर संयुक्त सर्वेक्षण दिल्ली सरकार, तीन नगर निगम, उत्तरी रेलवे और छावनी बोर्ड द्वारा यहां उनके पुनर्वास के लिए लागू 2013 के कानून के अनुरूप किया जाए.

ये भी पढ़ें...
सरकार के लाख दावों के बावजूद गुजरात में चल रहा है 'सिर पर मैला ढोने' का घिनौना काम
सिर पर मैला ढोने की समस्या खत्म करने की समयसीमा की घोषणा करें प्रधानमंत्री : बेजवाड़ा विल्सन

अदालत ने निर्देश दिया कि सर्वेक्षण की रिपोर्ट 21 अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख पर दायर हो.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com