विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

AAP का चंदा पवित्र, जब तक मैं हूं इसे अपवित्र नहीं होने दूंगा : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर लगातार हवाला के ज़रिए पार्टी का चंदा लेने का आरोप लगा रहे हैं.

AAP का चंदा पवित्र, जब तक मैं हूं इसे अपवित्र नहीं होने दूंगा : केजरीवाल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का चंदा पवित्र है और जब तक वो हैं उसको अपवित्र नहीं होने देंगे. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन के दौरान उन्होंने पार्टी की फंडिंग पर लग रहे हवाला के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि "मैं आप लोगों को भरोसा देना चाहता हूं ये पार्टी आपके खून पसीने की कमाई से चलती है, इस देश के लोगों के खून पसीने की पवित्र कमाई से चलती है. इस पार्टी का चंदा बेहद पवित्र है और जब तक मैं इस पार्टी की कमान संभाले हुए हूं भरोसा रखना, इस चंदे को कभी अपवित्र नहीं होने दूंगा.

आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर लगातार हवाला के ज़रिए पार्टी का चंदा लेने का आरोप लगा रहे हैं जिसका आम आदमी पार्टी लगातार खंडन तो कर रही है लेकिन खुद केजरीवाल के इस मुद्दे पर चुप रहने से लगातार सवाल उठ रहे थे.

वहीं कपिल मिश्रा के आरोपों से केजरीवाल आहत भी दिखे. केजरीवाल ने कहा कि "मैं इस देश और दुनिया की बड़ी से बड़ी भ्रष्ट ताक़त से लड़ने की हिम्मत रखता हूं लेकिन जब अपने धोखा देते हैं तो यहां (दिल में) दर्द होता है बहुत दर्द होता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com