विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2017

केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने 'आप' और कांग्रेस को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू

केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने 'आप' और कांग्रेस को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों पार्टियों के नेता कथित तौर पर गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. दिल्ली के नगर निगम चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि आप कांग्रेस का ‘बाप’ है. दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के कई मंत्री और विधायकों पर भ्रष्टाचार से लेकर अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगा है.’’

उन्होंने दावा किया कि कुछ ही समय में आप नेताओं ने साबित कर दिया कि वे कांग्रेस से कमतर नहीं हैं. राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार के दौरान नायडू ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपनी सरकार के कामकाज को लेकर शंगलू कमेटी के तथ्यों पर जवाब देने की चुनौती दी. सभा में नायडू के साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: