विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

अब दिल्‍ली के पुलिस थानों में बनेंगे खिलौने और बच्चों की किताबों से भरे रंग-बिरंगे कमरे

अब दिल्‍ली के पुलिस थानों में बनेंगे खिलौने और बच्चों की किताबों से भरे रंग-बिरंगे कमरे
दिल्ली पुलिस ने इसके लिए एनसीपीसीआर और यूनिसेफ से गठजोड़ किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: खिलौनों और बच्चों की किताबों से भरे रंग-बिरंगे कमरे अब जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के पुलिस थानों में भी दिखाई देंगे. यह पहल अपराध पीड़ित, हिंसा अथवा अपराध में अकेले बचे और संदिग्ध अपराधी बच्चों को विशेष सुविधाओं वाला स्थान देने के प्रयास के तहत की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने इसके लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और यूनिसेफ से गठजोड़ किया है. आयोग और यूनिसेफ इस प्रस्तावित योजना के लिए दिशा-निर्देश तैयार करेंगे.

इस प्रस्ताव के तहत पुलिस थानों में प्रवेश और निकासी के अलग अलग दरवाजे रखने, सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी रखने, आवश्यक रूप से महिला पुलिसकर्मी तैनात करने, खिलौने, रंगीन कमरे और कार्टून जैसी सुविधाओं की सलाह दी गई है.

पिछले सप्ताह सभी 13 जिलों के एसीपी-एसजेपीयू (विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट) सदस्य, एनसीपीसीआर के अधिकारी और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में एक बैठक की थी.

महिला और बच्चों के लिए गठित विशेष पुलिस युनिट के निरीक्षक एसएस मल्हान ने कहा, 'हमने सभी को इस प्रकार के पुलिस थानों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं, जहां इस प्रकार की व्यवस्था की जा सकती है. हम पहले एक आदर्श पुलिस थाने में यह व्यवस्था लागू करेंगे और इसके बाद प्रत्येक जिलों के थानों में बच्चों के अनुकूल व्यवस्था की जाएगी'. यह योजना फरवरी से शुर होने की उम्मीद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com