विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2018

सिग्नेचर ब्रिज के बदले AAP ने पोस्ट की नीदरलैंड की तस्वीर, BJP बोली- चोरी तो आपकी फितरत में है

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच क्रेडिट को लेकर महासंग्राम के बीच रविवार को दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हो गया.

सिग्नेचर ब्रिज के बदले AAP ने पोस्ट की नीदरलैंड की तस्वीर, BJP बोली- चोरी तो आपकी फितरत में है
नीदरलैंड का इरासमस ब्रिज की तस्वीर
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच क्रेडिट को लेकर महासंग्राम के बीच रविवार को दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हो गया. हालांकि, उद्घाटन से पहले ही अरविंद केजरीवाल की सरकार पर स्गिनेचर ब्रिज की फोटो चुराने के आरोप लगे हैं. उद्घाटन से पहले आम आदमी पार्टी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हवाले से स्गिनेचर ब्रिज की कुछ तस्वीरें पोस्ट की. मगर उनमें से एक तस्वीर को लेकर बीजेपी की ओर से बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दिल्ली के स्गिनेचर ब्रिज की नहीं, बल्कि विदेश की है. आप ने सिग्नेचर ब्रिज की जो तस्वीर पोस्ट की, वह तस्वीर नीदरलैंड के ब्रिज की है.  बता दें कि 4 नवंबर को अरविंद केजरीवाल ने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने समर्थकों के साथ न्योता नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया. 

आप MLA अमानतुल्लाह की सफाई- CM केजरीवाल पर हमला कर सकते थे मनोज तिवारी, इसलिए हमने मंच पर चढ़ने से रोका

दरअसल, 3 नवंबर यानी सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन की तारीख से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सिग्नेचर ब्रिज की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया के हवाले से लिखा- 'यहां है आपका गौरव- सिग्नेच ब्रिज जो कल (रविवार) को उद्घाटन समारोह में आपका स्वागत के लिए तैयार है. 4 बजे शाम, रविवार. 4 नवंबर.'

सिग्नेचर ब्रिज पर 'संग्राम': मनोज तिवारी बोले- बेल पर रिहा एक AAP विधायक ने मुझे गोली मारने की धमकी दी

आम आदमी पार्टी के इस ट्वीट पर जैसे ही दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की नजर पड़ी उन्होंने तुरंत जवाबी हमला बोला. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस पोस्ट के जवाब में एक तस्वीर शेयर की और लिखा- अरविंद केजरीवाल साहब विकास कर लिया होता तो नीदरलैंड के इरास्मस ब्रिज की फोटो चुराने की जरूरत नही पड़ती. ये रहा उसका लिंक जहां से आपने तस्वीर चुराई खैर चोरी/घोटाला तो आपकी फितरत में है.' 
 
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस ट्वीट में यूट्यूब का वीडियो लिंक भी लगाया है. इस वीडियो का कैप्शन है- 'ILLUMINATION OF THE ERASMUS BRIDGE IN ROTTERDAM'. इसके बाद ट्विटर पर कई लोग कहने लगे कि आम आदमी पार्टी रंगे हाथ पकड़ी गई. 

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन अवसर पर शीला दीक्षित को आमंत्रित करना चाहिए था : कांग्रेस

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पुल का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘चार दिन पहले 182 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था और आज 154 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन किया जा रहा है. देश को इसका निर्णय करना है कि क्या उसे प्रतिमाओं और मंदिरों की जरूरत है या पुल, स्कूल और अस्पतालों की.'' उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज का विचार उन्हें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाता है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि नेहरू ने भेल और सेल जैसे संस्थानों की बजाय मंदिरों और प्रतिमाओं के निर्माण का चयन किया होता तो देश ने प्रगति नहीं की होती. यदि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के ऊपर मंदिरों और मस्जिदों को तरजीह दी गई तो देश 15वीं सदी में पड़ा रहेगा.''

VIDEO: सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले हंगामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com