विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

दिल्ली : ऑड-ईवन स्कीम के दूसरे चरण में महिलाओं को छूट पर सस्पेंस

दिल्ली : ऑड-ईवन स्कीम के दूसरे चरण में महिलाओं को छूट पर सस्पेंस
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में 15 से 30 अप्रैल के बीच ऑड-ईवन स्कीम के दूसरे चरण के दौरान महिला कार चालकों को छूट मिलेगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिलाओं को छूट दी जाए या नहीं, इसके पक्ष और विपक्ष में बहुत मजबूत तर्क रखे जा रहे हैं, इसलिए इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।

ऑड-ईवन के पहले चरण में महिला कार चालकों को छूट दी गई थी, जिससे वह कोई भी नंबर की गाड़ी किसी भी दिन चला सकती थीं, लेकिन इसके बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो गई थी की अगर महिला और पुरुष को बराबर माना जा रहा है तो ये भेदभाव क्यों? साथ ही पर्यावरण को नुकसान ईंधन से होने वाले प्रदूषण से है, फिर चाहे वह मर्द चलाए या औरत।

हालांकि सीएनजी कारों पर पिछली बार की ही तरह छूट जारी रहेगी, साथ ही पिछली बार वाला सीएनजी स्टीकर भी मान्य होगा और जिन सीएनजी गाड़ियों के पास स्टीकर नहीं है, उनके लिए 1 अप्रैल से सुबह 8 से रात 8 बजे सीजीओ कॉम्प्लैक्स के सीएनजी स्टेशन पर लोग स्टीकर ले सकेंगे। इसके अलावा ऑड-ईवन पर परिवहन मंत्री ने ये 10 बड़ी बातें बताईं-

1. 1अप्रैल से ऑड-ईवन स्कीम का प्रचार शुरू होगा।

2. "दिल्ली बोले दिल से, ऑड-ईवन फिर से" इसकी थीम होगी।

3. टीवी, अखबार, मेट्रो स्टेशन के स्क्रीनिंग बोर्ड, होर्डिंग, बसों के पीछे लगे बोर्ड के जरिये प्रचार किया जाएगा।

4. 1500 पूर्व सैनिकों की लिस्ट प्राप्त हुई, इनका इंटरव्यू करके एसडीएम की जगह ये लोग एनफोर्समेंट के काम में लगाए जाएंगे। कुल 400 पूर्व सैनिक इस काम में लगाए जाएंगे।

5. 6 अप्रैल से ड्राई मॉनिटरिंग सिस्टम काम करना शुरू करेगा, जिससे पॉल्यूशन का लेवल देखा जाए। दिल्ली के साथ-साथ बॉर्डर के इलाके जैसे गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा में भी मॉनिटरिंग होगी।

6. 13 अप्रैल को छत्रसाल स्टेडियम में शपथ दिलवाई जाएगी।

7. दिल्ली के आसपास के सभी राज्यों को पत्र लिखे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल को लिखकर सहयोग की मांग की जा रही है।

8. 8 अप्रैल को ऑड-ईवन पार्ट टू का फाइनल नोटिफिकेशन जारी होगा।

9. सिविल डिफेंस के 5,000 वालंटियर जनता को जागरूक करने के काम में लगेंगे। पिछली बार इनकी संख्या 4,000 थी।

10. पिछली बार की तरह इस बार स्कूल बसों को इस काम में नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि इस दौरान स्कूल खुले होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com