विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

पूर्वी दिल्ली में रोड रेज की घटना में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर घायल

पूर्वी दिल्ली में रोड रेज की घटना में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक भीड़भाड़ वाली संकरी गली में रास्ता नहीं देने के लिए तीन व्यक्तियों द्वारा कथित हमले में दिल्ली पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार देर रात दीपक पांडेय पूर्वी दिल्ली में अपनी ड्यूटी पूरी कर जब वापस लौट रहा था, तो उस पर हमला किया गया.

अपने घर के पास एक संकरी गली में रास्ता नहीं देने के लिए स्कूटर पर सवार दो लोग उससे लड़ने लगे. दीपक ने उन्हें इंतजार करने को कहा था, क्योंकि गली संकरी थी और उन्हें रास्ता देने के लिए जगह नहीं थी. स्कूटर सवार दोनों ने अपने एक दोस्त को बुलाया और नशे की हालत में तीनों ने मिलकर एक पत्थर से दीपक के सिर पर वार किया.

घायल पुलिसकर्मी ने पीसीआर में फोन किया और उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, कल्याणपुरी ले जाया गया. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी दिल्ली, गाजीपुर, दिल्ली पुलिस, सब इंस्पेक्टर, Sub-Inspector, East Delhi, Road-rage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com