विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के जेल रोड स्थित आवासीय क्वार्टर में वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी। 30 साल के वीरेंद्र को तिहाड़ जेल के एक अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को दो व्यक्तियों ने वीरेंद्र के घर पर जाकर उसे गोली मार दी और वहां से भाग गए। हमले के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वीरेंद्र के पिता तिहाड़ जेल में सहायक अधीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। पुलिस ने वीरेंद्र का बयान रिकॉर्ड कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिहाड़ जेल, अज्ञात हमलावर, दिल्ली, Tihar Jail, Unknown Attackers, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com