विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2023

दिल्ली : झुग्गियों में घुसी तेज रफ्तार बस की चपेट में आए कई लोग घायल, एक बच्चे की हालत गंभीर

बेकाबू कलस्टर बस झुग्गियों में जा घुसी, जहां इसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए. इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दिल्ली : झुग्गियों में घुसी तेज रफ्तार बस की चपेट में आए कई लोग घायल, एक बच्चे की हालत गंभीर
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के करोल बाग में न्यू रोहतक रोड के नजदीक तेज रफ्तार कलस्टर बस का कहर देखने को मिला. आज सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास क्लस्टर बस रुट नंबर 925 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर झुग्गियों में घुस गई. जिसकी चपेट में आकर 3-4  लोग घायल हो गए जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान जो बच्चा घायल हुआ, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में युवक का हाथ काटकर साथ ले गए बदमाश, बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों पर शक

ये भी पढ़ें :  दिल्ली: जन्म देते ही मासूम को बाथरूम की खिड़की से फेंका, अविवाहित मां पर मामला दर्ज

ये भी पढ़ें :  कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमले की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: