विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2018

दिल्ली में सीलिंग एक उद्योग बन गया है: मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में सीलिंग एक उद्योग बन गया है. भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर मॉनिटरिंग कमिटी 2006 से लेकर 2018 तक भय में दिल्ली के लोगों को रखा है.

दिल्ली में सीलिंग एक उद्योग बन गया है: मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में सीलिंग एक उद्योग बन गया है. भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर मॉनिटरिंग कमिटी 2006 से लेकर 2018 तक भय में दिल्ली के लोगों को रखा है. उससे पूरे दिल्ली के लोग भयभीत हैं. न्याय की सुनवाई नहीं हो रही है और अगर सुनवाई करनी भी है तो एक लाख की उसके ऊपर फीस लगा दी गई है, जिस सीलिंग को हमने तोड़ा उसकी सीलिंग के लिए ना ही कोई नोटिस दिया गया था और ना ही कोई आर्डर था. 

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं यह क्यों ना कहूं कि मॉनिटरिंग कमेटी भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर एक ऐसा रैकेट चला रही है, जिसमें सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार का एक खेल चल रहा है. कोर्ट ने एक हजार जगहों की लिस्ट मांगी थी. वह भी मैंने अपने हलफनामे में दे दी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com