विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

दिल्ली : हादसे के बाद रूसी राजनयिक ने कथित तौर पर पुलिसवाले पर हमले की कोशिश की

दिल्ली : हादसे के बाद रूसी राजनयिक ने कथित तौर पर पुलिसवाले पर हमले की कोशिश की
सड़क दुर्घटना के बाद राजनयिक की कार...
नई दिल्ली: दिल्ली के मोती बाग इलाके में एक रूसी राजनयिक की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और वहां मौजूद पुलिसवाले पर कथित रूप से हमले की कोशिश की। रैश ड्राइविंग और सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में उनके खिलाफ FRI दर्ज कर ली गई है। दिल्ली पुलिस के पास राजनयिक को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है। पुलिस गृहमंत्रालय को रिपोर्ट भेजने की तैयारी में है।

बाइक को मारी टक्कर और पुलिसवाले से की बहस
पुलिस के मुताबिक, राजनयिक की कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद कार को पुलिस बैरिकेड में घुसा दिया। इस दुर्घटना के बाद राजनयिक ने कार से बाहर आने से इनकार कर दिया और पुलिसवाले से बहस करने लगे। राजनयिक ने कथित तौर से वहां मौजूद कांस्टेबल नायब सिंह पर हमले की कोशिश भी की।

बाइक सवार की हालत गंभीर, एम्स में भर्ती
खबर के मुताबिक, कार में मौजूद रूसी राजनयिक नशे में थे। दुर्घटना में बाइक सवार नवीन को काफी चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में रूसी राजनयिक को भी चोट आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, रूसी राजनयिक, सड़क दुर्घटना, Russia, Road Accident, Russian Diplomat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com