विज्ञापन
This Article is From May 25, 2020

रेस्टोरेंट मैनेजर और उनके रिश्तेदारों ने फूड डिलीवरी बॉय को लूटा, CCTV में हुई पहचान

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में दो रेस्तरां प्रबंधकों और उनके रिश्तेदार ने खाना डिलीवरी करने वाले एक व्यक्ति को अकेला पाकर कथित तौर पर उसे लूट लिया.

रेस्टोरेंट मैनेजर और उनके रिश्तेदारों ने फूड डिलीवरी बॉय को लूटा, CCTV में हुई पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की
नई दिल्ली:

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में दो रेस्तरां प्रबंधकों और उनके रिश्तेदार ने खाना डिलीवरी करने वाले एक व्यक्ति को अकेला पाकर कथित तौर पर उसे लूट लिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की और शनिवार को दिल्ली के गढ़ी क्षेत्र में मामराज मोहल्ले से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और चाकू बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान निशांत कुमार (21), उसके भाई सुशांत कुमार (24) और उनके रिश्तेदार सुमित कुमार (25) के रूप में की गई है. 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि निशांत और सुमित शराब के लती हैं और लॉकडाउन के कारण उनके पास पैसे की कमी हो गई थी जिसके चलते वे शराब का सेवन नहीं कर पा रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: