प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को राजपथ के आसमान पर भारतीय वायुसेना अपना दमखम दिखाएगी। वायुसेना न केवल अपनी लड़ाकू क्षमता से दुनिया को रूबरू कराएगी बल्कि हवाई करतब भी दिखाएगी।
हेलीकॉप्टर देंगे सलामी
वायुसेना के 27 विमान फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे। इसकी अगुवाई रूस से खरीदे गए हेलीकॉप्टर एमआई 17 करेंगे, जो उल्टे वाई अक्षर की आकृति बनाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सलामी देंगे। इसके बाद तीन एमआई -35 अटैक हेलीकॉप्टर चक्र फॉरमेशन में और तीन सी-130 जे ट्रांसपोर्ट विमान विक फॉरमेशन में फ्लाई करेंगे। साथ ही वायुसेना के मुख्य लड़ाकू विमान सुखोई -30 एमकेआई और सी 17 ट्रांसपोर्ट विमान सलामी मंच की ओर फ्लाई करेंगे।
रूसी और अमेरिकी विमान की जुगलबंदी
दो रूसी और एक अमेरिकी विमान की जुगलबंदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति को देखने मिलेगी। पुराने पड़ चुके जगुआर लड़ाकू विमान तीर की आकृति में दिखाएंगे कि कैसे मौका आने आने पर वे दुश्मन के घर में घुसकर नीचे तक मार कर सकते हैं। समापन में सुखोई हवाई करतब कर लोगों को सांस रोकने को विवश कर देगा।
हेलीकॉप्टर देंगे सलामी
वायुसेना के 27 विमान फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे। इसकी अगुवाई रूस से खरीदे गए हेलीकॉप्टर एमआई 17 करेंगे, जो उल्टे वाई अक्षर की आकृति बनाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सलामी देंगे। इसके बाद तीन एमआई -35 अटैक हेलीकॉप्टर चक्र फॉरमेशन में और तीन सी-130 जे ट्रांसपोर्ट विमान विक फॉरमेशन में फ्लाई करेंगे। साथ ही वायुसेना के मुख्य लड़ाकू विमान सुखोई -30 एमकेआई और सी 17 ट्रांसपोर्ट विमान सलामी मंच की ओर फ्लाई करेंगे।
रूसी और अमेरिकी विमान की जुगलबंदी
दो रूसी और एक अमेरिकी विमान की जुगलबंदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति को देखने मिलेगी। पुराने पड़ चुके जगुआर लड़ाकू विमान तीर की आकृति में दिखाएंगे कि कैसे मौका आने आने पर वे दुश्मन के घर में घुसकर नीचे तक मार कर सकते हैं। समापन में सुखोई हवाई करतब कर लोगों को सांस रोकने को विवश कर देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं