विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

राधे मां थाने पहुंची तो SHO हाथ जोड़कर खड़ा हो गया, उनकी कुर्सी पर विराजमान हो गईं राधे मां

वह जिस कुर्सी पर बैठी हैं वह एसएचओ की कुर्सी है और एसएचओ कुर्सी के पास हाथ जोड़े खड़ा है.

राधे मां थाने पहुंची तो SHO हाथ जोड़कर खड़ा हो गया, उनकी कुर्सी पर विराजमान हो गईं राधे मां
राधे मां थाने पहुंची तो SHO हाथ जोड़कर खड़ा हो गया..
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राधे मां विवाह विहार थाने पहुंची
वह एसएचओ की कुर्सी पर विराजमान थीं
घटना की तस्वीर खिंच गई और विवादों में आ गई
नई दिल्ली:

विवादों में रहने वालीं धर्मगुरु कही जाने वालीं राधे मां की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे एक बार फिर राधे मां विवादों में आ गई हैं. हालांकि इस बार आलोचना के निशाने पर वह कम और थाने के एसएचओ संजय शर्मा अधिक हैं. राधे मां की दिल्ली के विवेक विहार थाने में खींची गई एक तस्वीर लोगों को हैरान परेशान कर रही है. वह जिस कुर्सी पर  बैठी हैं वह एसएचओ की कुर्सी है और एसएचओ संजय शर्मा कुर्सी के पास हाथ जोड़े खड़ा है.

ये हैं 14 'फर्जी' बाबा: कोई था गार्ड, किसी के चलते थे बीयर बार

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि उस कमरे में कुछ और पुलिसवाले भी मौजूद हैं और वह भी राधे मां को लेकर बाकायदा भक्त मुद्रा में हैं. एसएचओ के गले में लाल चुन्नी भी डली हुई दिख रही है. मामला सामने आने के बाद एसएचओ संजय शर्मा का तबादला करके शाहदरा की पुलिस लाइन भेज दिया गया है. साथ ही विवेक विहार थाने के पांच और पुलिसवालों का भी तबादला करके पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

गुरमीत राम रहीम ही नहीं राधे मां की लाइफस्‍टाइल भी है बेहद रंगीन

इनमें एक एएसआई, 2 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल शामिल हैं. इनमें राधे मां के साथ गाना गाने वाला पुलिसकर्मी भी शामिल है. साथ ही एडिशनल डीसीपी को पूरे मामले की जांच सौंपी दी गई है.

VIDEO- फर्जी बाबाओं की सूची अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने की जारी


वह हाथ में त्रिशूल लेकर अपने भक्तों के बीच पहुंची. रामलीला में हिस्सा लेने गईं राधे मां को एसएचओ थाने लेकर आया. बता दें कि राधे मां पर दहेज उत्पीड़न से लेकर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप दर्ज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com