प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
वियतनाम की एक महिला समेत 2 यात्री 20 जनवरी को इथोपियन एयरलाइंस से दिल्ली पहुंचे और पहाडगंज के एक होटल में मौजूद अपने एक वियतनामी साथी के कमरे में पहुंचे ही थे कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया एनसीबी के मुताबिक उनके पास से 20 करोड़ कीमत की 3 किलो कोकीन बरामद हुई.
एनसीबी के डिप्टी डॉयरेक्टर राजेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दक्षिणी अमेरिका के ड्रग्स तस्कर अफ्रीकी शहर लोम को ट्राजिंट पाइंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. 2 हफ्ते में ये दूसरा मौका है जब नशीले पदार्थ लाने वाले एक ही रूट का इस्तेमाल करते पाये गये जो एक ऐसा रूट है जिसमें जांच एजेंसियों से बचने के लिए. तस्कर तकरीबन आधी दुनिया का चक्कर लगाकर भारत पहुंच रहे हैं.
एनसीबी के मुताबिक पेरु, कोलंबिया और बोलिविया से कोकीन की सप्लाई होती है. आरोपी सबसे पहले 12 जनवरी को पेरू से चले. वहां से टोगो की राजधानी लोम गये. वहां से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा गये, फिर अदिस अबाबा से वियतनाम आए और फिर बैंकॉक के रास्ते दिल्ली पहुंचे. एनसीबी के मुताबिक ये लोग पहली बार दिल्ली आये हैं क्योंकि ड्रग माफिया हमेशा रूट भी बदलते हैं और कूरियर भी.
एनसीबी के डिप्टी डॉयरेक्टर राजेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दक्षिणी अमेरिका के ड्रग्स तस्कर अफ्रीकी शहर लोम को ट्राजिंट पाइंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. 2 हफ्ते में ये दूसरा मौका है जब नशीले पदार्थ लाने वाले एक ही रूट का इस्तेमाल करते पाये गये जो एक ऐसा रूट है जिसमें जांच एजेंसियों से बचने के लिए. तस्कर तकरीबन आधी दुनिया का चक्कर लगाकर भारत पहुंच रहे हैं.
एनसीबी के मुताबिक पेरु, कोलंबिया और बोलिविया से कोकीन की सप्लाई होती है. आरोपी सबसे पहले 12 जनवरी को पेरू से चले. वहां से टोगो की राजधानी लोम गये. वहां से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा गये, फिर अदिस अबाबा से वियतनाम आए और फिर बैंकॉक के रास्ते दिल्ली पहुंचे. एनसीबी के मुताबिक ये लोग पहली बार दिल्ली आये हैं क्योंकि ड्रग माफिया हमेशा रूट भी बदलते हैं और कूरियर भी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पार्टी ड्रग्स, कोकीन, 3 विदेशी गिरफ्तार, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, Narcotics Control Bureau, Party Drugs, New Delhi Railway Station, Paharganj