यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्रियों से ना मिलने देने पर बोले केजरीवाल, ‘इसमें PM मोदी का हाथ है’
ध्यान हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी आधी कैबिनेट के साथ बीते सात दिनों से एलजी आवास पर धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली के आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं और इस वजह से दिल्ली सरकार सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रही है. केजरीवाल के अनुसार उपराज्पाल जानबूझकर दिल्ली सरकार की कई फाइलें पास करने में जरूरत से ज्यादा समय ले रहे हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आए 4 राज्यों के मुख्यमंत्री, PM के सामने उठाएंगे मुद्दा
धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल की मांग है कि दिल्ली के उपराज्यपाल सभी आईएएस अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पर लौटने का आदेश दें. गौरतलब है कि सीएम के धरने के बावजूद दिल्ली के उपराज्यपाल ने उन्हें अभी तक मिलने का समय नहीं दिया है. शनिवार शाम ममता बनर्जी समेत चार मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने के लिए एलजी आवास पहुंचे थे लेकिन उन्हें उपराज्यपाल ने मिलने की इजाजत नहीं दी. उपराज्यपाल के इस रैवये से खफा होकर ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को पीएम आवास तक मार्च निकाल रहे हैं. इस मार्च के समर्थन में भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि वह अरविंद केजरीवाल के समर्पण भाव की तारीफ करते हैं. उम्मीद करता हूं कि आगे नौकरशाही की तरह से इस तरह स्थिति पैदा नहीं होगी.
We appreciate & applaud Arvind’s commitment, determination & image. Hope & pray that good sense prevails & administration/bureaucracy does not repeat this. People are getting the impression that the leaders have been blocked from meeting on ur instructions Sir. God bless.Jai Hind
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 17, 2018
वहीं सीपीआई के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया कि मैं आज आम आदमी पार्टी द्वारा पीएम आवास तक निकाले जाने वाले मार्च का समर्थन करता हूं और मैं इसमें हिस्सा भी लूंगा. दिल्ली में जो हो रहा है मैं उसका विरोध भी करता हूं.
Joining the protest rally to the Prime Minister’s residence today to
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 17, 2018
express serious condemnation over the manner in which federalism, a
fundamental feature of our Constitution, is being undermined by this BJP Central government. (1/n)
I am concerned with the disdain shown by Lt. Gov. of Delhi towards an elected Chief Minister like @ArvindKejriwal. The BJP is proactively destroying the federal structure of this nation. I express my solidarity with the Chief Ministers who are standing up for States' rights.
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 16, 2018
इसी तरह डीएमए के नेता एमके स्टालिन ने भी इस मार्च का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा जो व्यवहार सीएम केजरीवाल के साथ हो रहो वह चिंताजनक है. बीजेपी देश के संघीय प्रणाली के खिलाफ काम कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं