विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2018

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे नवंबर में 13 दिन बंद रहेगी, उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित 

राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक हवाई पट्टी को 15 नवंबर से 13 दिन के लिए मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे नवंबर में 13 दिन बंद रहेगी, उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित 
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक हवाई पट्टी को 15 नवंबर से 13 दिन के लिए मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा. इससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एक सूचना में यह जानकारी दी गई है. डायल द्वारा परिचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से है. इसमें तीन हवाई पट्टियां हैं. रनवे 27-09 को अगले महीने मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा. अन्य दो हवाई पट्टियां 11-29 और 10-28 परिचालन में रहेंगी.

IND vs WI: एयरपोर्ट पर दिखे विराट कोहली तो फैन्स का हुआ ये हाल, ऐसे हुआ स्वागत, वायरल हुआ VIDEO

वित्त वर्ष 2017-18 में इस हवाई अड्डे से 6.35 करोड़ यात्रियों ने उड़ान पकडी. प्रतिदिन याहं 1,300 विमान रवाना होते हैं और उतरते हैं. एक बयान में डायल ने कहा कि वह हवाई पट्टी 27-09 को मरम्मत के लिए बंद करने की योजना बना रहा है.

सामान से मोबाइल फोन चुराने के आरोप में गो एयर के दो कर्मचारी गिरफ्तार

इस हवाई पट्टी की मरम्मत का काम 15 नवंबर, 2018 से 13 दिन के लिए किया जाएगा. डायल के प्रवक्ता ने कहा कि इससे आईजीआई हवाई अड्डे से प्रतिदिन 50 उड़ानें कम रवाना हो सकेंगी और 50 ही उड़ानें कम उतर सकेंगी. 

VIDEO: सिक्किम में एयरपोर्ट का उद्घाटन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: